महाराष्ट्र के जालना जिले के परतूर तालुकामे जहा विकी नामक एक हिंदु युवक एक रेस्टोरेन्टमें खाना खा रहा था। तभी उसके मोबाईलमें कीसी का फोन आता है जिससे श्री राम के नामकी रींगटोन बजती है। वहा उपस्थित कुछ असमाजिक तत्व जैसे कट्टर मुस्लिस लडकोने श्री राम के नामकी रींगटोन से बौखला कर उस विकी पर हमला कर दिया। जिसमें विकी गंभीर रुप से घायल हो गए और उसको नजदीकी अस्पताल ले जाना पडा।
12 तारीख सामको यह घटना सामने आइ और 13 तारीख विकी को कलावती होस्पीटल जालना मे एडमिट कीया गया। उसके 4 दिन बाद 17 तारीख को इस घटना के चलते नजदीकी पुलिस थानेमें शिकायत दर्ज की गई फिरभी उसकी गंभीरता का संज्ञान नहि लीया गया और आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। सुत्रो के हवाले से मालूम होता है की आरोपी पैसे के दम पर अभी तक आजाद घुम रहे है।
इस मामले दो आरोपी है जिसमे से एक का नाम समीर बताया जा रहा है। यह आरोपी कुछ गैरकानूनी कामो से भी संबंध रखते है। इस तरह छोटे गांव कसबोमें हिंदू युवको को टार्गेट कीया जा रहा है।
इस खबर को आगे शेयर किजीए ताकि इन आरोपीओ के खिलाफ कडी के कडी कार्यवाही हो शके।