कुछ दिन पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया जिसको लेकर एक नामचीन न्यूज चैनल के न्यूज एंकर सुधीर चौधरी ने “हेमंत सोरेन आदिवासीके तौर पर जंगल में चले जाए” एसी टीवी पर लाइव शो के दरमियान टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी से आदिवासी संगठनों ने उनका खूब विरोध किया। और उसके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत एफआइआर भी दर्ज की गई।
सोशल मीडिया पर भी उनको खूब ट्रोल किया गया जिससे उनको कल सोशल मीडिया पर एक माफीनामा जाहिर कर के माफी मांगनी पड़ी।
सुधीरने यह सब आरोपी को बेबुनियाद बताया और कहा की उनका आदिवासी समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का नही था। इसके लिए वह माफी मांग रहे हैं।